ब्रेकिंग:

बीजेपी महानगर कार्यकरिणी के सदस्य के पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के हैं करीबी

अशोक यादव, लखनऊ।

मेरठ में बीजेपी महानगर कार्यकरिणी के सदस्य के पिता की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हडकंप मच गया हैं।

बीजेपी नेता साबुन गोदाम मोहल्ले में रहते हैं और महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी हैं।

इसकी सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यालय में हड़कंप मच गया बीजेपी द्वारा शहर में चलाई जा रही।

अलग रसोइयों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है।

दरअसल बीजेपी नेता कई रसोइयों में भी भोजन वितरण के दौरान पंहुचे थे।

इस नए केस के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 82 पहुंच गया है।

अभी तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि बुखार आने पर बीजेपी नेता के पिता एक प्राइवेट अस्पताल में गए थे, वहां से जांच के लिए उन्हें एक निजी लैब में भेजा गया था।

अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिवआई है।

इसके बाद उन्हें लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है।

साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

सभी को क्वारंटीन किया जाएगा और उनका सैंपल लेकर उनकी जांच कराई जाएगी।

जिस अस्पताल में वह इलाज कराने गए थे, वहां उनका इलाज करने वाले चिकित्सक और स्टाफ को भी क्वारंटीन किया जाएगा।

साथ ही साबुन मोहल्ले को भी सील कर दिया गया है।

महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल भी क्वारंटीन हो गए हैं उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले पता चला था कि उनके पिता को बुखार है.

इसके बाद से उन्हें अलग कर दिया गया था अब उनके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

महानगर अध्यक्ष ने इस बात को स्वीकार है कि संक्रमित बुजुर्ग के बेटे के साथ वे कई कार्यक्रम में गए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को भी क्वारंटाइन कर लिया है।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com