अशाेक यादव, लखनऊ। बीजेपी ने गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह को यूपी में सरकार के गठन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इशके अतिरिक्त झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को भी यूपी का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं भाजपा ने उत्तराखंड के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को व विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
वहीं भाजपा ने मणिपुर के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को और केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू को पर्यवेक्षक बनाकर भेजने का निर्णल लिया है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व एल मुर्गन को गोवा के लिए पर्यवेक्षक के रूप में भेजने का फैसला लिया है।