अशाेेेक यादव, लखनऊ। आगामी 9 अगस्त को होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा शुरू होने के कम से कम एक घण्टा पहले रिपोर्ट करना होगा।
प्रवेश-परीक्षा दो पालियों में, प्रथम पाली पूर्वाह्न 9 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 से 5 बजे तक होगी।
सयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड राज्य समन्वयक प्रो अमिता बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी सार्वजनिक निजी यातायात, टेंपो, टैक्सी, ओला, उबर, प्राइवेट व सरकारी बसें इत्यादि 8 व 9 को सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
सभी अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश-पत्र के साथ आवागमन की समुचित अनुमति सरकार द्वारा दे दी गई है।