अशाेेेक यादव, लखनऊ। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा रह गया है। इसको देखते हुए अब निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के बीच होने वाला इस बार का विधानसभा चुनाव भी हर बार से बिल्कुल अलग और ऐतिहासिक होगा। इसी बीच अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में सबसे खास बात ये है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे। इसके अलावा मतदाता से लेकर नेताओं तक को कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा कर सकेंगे।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा, जब चुनाव में कोई उम्मीदवार अपनी सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा। साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग ही जा सकते हैं। जबकि गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही सार्वजनिक सभा और रोड शो करने की अनुमति दी जाएगी।
इसके अलावा गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि चुनाव के दौरान फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लवस, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाएगा। जबकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा। वहीं कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए वोटर रजिस्टर असाइन करने के लिए सभी मतदाताओं को हाथ के दस्ताने प्रदान किए जाएंगे। यह दस्ताने वोटिंग से पहले दिए जाएंगे।