ब्रेकिंग:

बिधूना क्षेत्र में अब नहीं चलेगा कट्टा, नहीं होगा सट्टा और नहीं खिचेगा दुपट्टा

बिधूना, औरैया। बिधूना कोतवाल विनोद कुमार ने कहां है कि उनके रहते बिधूना क्षेत्र में अब अपराध किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा उनका प्रयास रहेगा कि अब क्षेत्र में ना तो चलेगा कट्टा नहीं होगा सट्टा और ना ही किसी का खिचेगा दुपट्टा। कोतवाल विनोद कुमार ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की 18 फरवरी से आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने बताया है कि मिथुना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बैंकों की सघन चेकिंग के साथ ही वाहन चेकिंग भी की जा रही है साथ ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। कोतवाल ने बताया है कि ग्राम प्रहरियों को सतर्क कर दिया गया है वह भी गांव में होने वाले प्रत्येक अपराध पहली नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहां है कि यदि उन्हें जन सहयोग मिलता रहे तो ऐसे अपराधों को क्षेत्र ने जड़ से मिटाने मैं कामयाब होंगे। इस मौके पर उपनिरीक्षक अख्तर अली उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह पाल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह आदि रूप से मौजूद थे।
Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com