इटावा । उत्तर प्रदेश बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं बिल्कुल करीब बिजली की अंधाधुंध कटौती परीक्षार्थी परेशान। बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आने से परीक्षार्थी रात दिन पढ़ने में लगे रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे है। इन दिनों पूरे वर्ष के कोर्स में महत्वपूर्ण कोर्स को समझने रटने में बच्चे लगे है। इसे विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या उदासीनता कि शासन तहसील स्तर पर कम से कम 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति का दावा करता है मगर यहां धरातल पर मुश्किल से 16 घण्टे विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है। विद्युत कटौती और आंख मिचौली से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक परीक्षाएं हों तब तक कटौती रहित विद्युत आपूर्ति की जाय।
बिजली की अंधाधुंध कटौती से परीक्षार्थी परेशान
Loading...