राहुल यादव, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में गठित ‘बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट‘ के विपणन प्रयासों, माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार, माल लदान में दी जा रही रियायतों, एन.एम.जी. वैगनों की नियमित उपलब्धता तथा मालगाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व मंे रेल मार्ग के माध्यम से माल निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है। नासिक स्टेशन से नेपाल के लिए बुक की गयी 15 एन.एम.जी वैगनांे में 60 महिन्द्रा स्कार्पियों गाड़ियों को नौतनवां स्टेशन पर अनलोडिंग की गयी । मालगाड़ियों की औसत गति में लगभग दोगुनी वृद्धि होने से रेलवे के वैगन अगली लोडिंग के लिये जल्दी उपलब्ध हो जा रहे हैं। मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि होने से यात्रा समय मंे काफी कमी आई है, जिसके फलस्वरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का रूझान रेलवे की तरफ बढ़ा है। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 अग्निहोत्री ने मण्डल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को निर्देशित किया है कि वे व्यापारियों एवं उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन सुविधा से लदान कराने के लिए प्रेरित करते रहे।
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के विपणन प्रयासों से आ रहे हैं सकारात्मक परिणाम
Loading...