ब्रेकिंग:

बिकरू कांड: जयकान्त बाजपेई के अवैध सम्पत्ति की होगी जांच

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कानपुर नगर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई के अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति की जांच आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये जाने का अनुरोध किया है। 

गृह विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया, कि कानपुर नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट मे मु.अ.सं.-192/20 धारा-147/148/149/307/302/395/412/120 बी भा.द.वि. व 7 सीएलए थाना चौबेपुर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के प्रकरण को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होना बताते हुए उक्त एजेंसियों से जांच कराने का अनुरोध शासन से किया गया है। 

प्रदेश के गृह विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्य आयकर आयुक्त, आयकर विभाग, लखनऊ तथा संयुक्त निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, लखनऊ से अभियुक्त जयकान्त बाजपेई की सम्पत्ति की विस्तृत जांच कराते हुए कृत कार्यवाही से प्रदेश सरकार को भी अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com