ब्रेकिंग:

बिकरू कांडः 9 बिन्दुओं को लेकर SIT ने शुरू की जांच, कोई भी दे सकता है साक्ष्य

कानपुर के बिकरू कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अपने जांच शुरू कर दी है। एसआईटी पूरे घटनाक्रम के मुख्य रूप से 9 बिन्दुओं को ध्यान में रखकर अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।

जांच के लिए एसआईटी 17 जुलाई से 25 जुलाई तक विभिन्न गवाहों, पक्षकारों व चश्मदीदों के बयान दर्ज करेगी। दोपहर 12 बजे से लेकर अपराहन 2 बजे तक कोई भी अपने बयान दर्ज करा सकता है। 31 जुलाई को एसआईटी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी।

सूत्रों के अनुसार बिकरू कांड के लिए गठित एसआईटी को 9 बिन्दुओं की सत्यता की जांच करने को कहा गया है। घटना से जुड़े साक्ष्य उपलब्घ कराने के लिए एसआईटी ने अपना ई-मेल और कार्यालय का पता जारी किया है। एसआईटी ने कहा है कि बिकरू कांड से संबंधित कोई भी साक्ष्य या जानकारी कोई भी व्यक्ति उपलब्ध करा सकता है।

एसआईटी ने अपना कार्यालय लखनऊ स्थित बापू भवन के चतुर्थ तल 401 सचिवालय में बनाया गया है। एसआईटी की मेल आईडी sit-kanpur@up.gov.in है। बता दें कि बिकरू कांड की जांच के लिए योगी सरकार ने आईएएस संजय आर भूसरेड्डी की अगुवाई में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की है।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com