अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी एसटीएफ को मंगलवार एक और बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर प्रदेश कानपुर के बिकरु कांड का एक और कुख्यात अपराधी और विकास दुबे के साथी बाल गोविंद उर्फ लालू को मंगलवार सुबह यूपी एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बताया जा रह है, कि वह विकरु कांड में विकास दुबे के साथ शामिल था। बिकरू कांड को अंजाम देने के बाद विकास और उसके सभी साथी फरार होकर अलग अलग जगहों पर जाकर छिप गए थे। इसी क्रम में बालगोविंद चित्रकूट में छिपा हुआ था।
यूपी एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात बदमाश बाल गोविंद उर्फ लालू चित्रकूट में रहकर वारदात को अंजाम देता था। वह अपराधी विकास दुबे के गिरोह का शार्प शूटर था। .
एसटीएफ के अनुसार वह कई महीनों से बचने के लिए चित्रकूट में ही भेष बदलकर भगवा कपड़े पहनकर साधु बनकर छिपा था। सोमवार शाम को मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने चित्रकूट पहुंचकर जमीनी स्तर से बाल गोविंद उर्फ लालू को खोही से कर्वी जाने वाली मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से यूपी एसटीएफ उसके फरार साथियों की लोकेशन तलाश कर रही है। इनमें से कई की लोकेशन कानपुर और उसके आसपास के जिलों में भी मिली है। ऐसे में विकास के साथियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ दिन रात कई जगहों पर दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक, उमाकांत ने ही पुलिस को बताया था। कि बालगाेविंद भी सरेंडर करना चाहता है और वह चित्रकूट में छुपा है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और साधू के वेष में छूपे बालगोविंद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पकड़ कर उसे कानपुर के चौबेपुर थाने लाई। जिसके बाद एसटीएफ के पुछताछ में बाल गोविंद उर्फ लालू ने खुद को विकास दुबे पर एफआईआर लिखाने वाले राहुल तिवारी का करीबी रिश्तेदार बताया। उसने बताया कि बिकरू कांड को अंजाम देने में वह भी शामिल है।