ब्रेकिंग:

डिप्टी सीएम के रिश्तेदार से मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बाइक सवार बदमाशों के आये दिन हौसले बुलंद देखने को मिल रहे हैं। साथ बदमाश आये दिन सड़कों पर निकलने वाले लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। वहीं बदमाशों इस बार एक ऐसे व्यक्ति को निशाना बनाया है जो अपने आपको डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का रिश्तेदार बताने वाले योगेंद्र शर्मा नामक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।

जिसके बाद इस घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया।

पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर लिखकर लुटेरों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नेवी में अधिकारी योगेंद्र शर्मा से देर रात बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया।

बदमाशों ने मोबाइल उस समय लूटा जब योगेंद्र थाना विभूतिखंड स्थित कठौता चौराहा के पास सड़क के किनारे खड़े थे। इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

भ्रष्टाचार के मामले में सुल्तानपुर डीएम के खिलाफ जांच के आदेश

हालांकि, घटना उस क्षेत्र में हुई है। जो लखनऊ का सबसे पॉश इलाका माना जाता है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

लेकिन अभी बदमाशों का पता नहीं चल सका है।

पीड़ित योगेश शर्मा अपने आपको डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का रिश्तेदार बताया है।

योगेंद्र शर्मा के मुताबिक, अपने घर से टहलने के लिए निकले थे।

विभूतिखंड के कठौता के पास खड़े होकर मोबाइल पर किसी से बात करना चाह रहे थे।

इस दौरान तेज रफ्तार से 2 लोग बाइक से आए और एप्पल का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए।

हमने पुलिस को सूचना देते हुए विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

डीसीपी पूर्वी चारू निगम के मुताबिक, योगेंद्र शर्मा जोकि गोमती नगर में रहते हैं।

विभवखंड में खड़े हुए थे।

इस दौरान आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने उनका एप्पल का आईफोन छीन लिया है और धमका कर भाग गए हैं।

मामले की तहरीर ले ली गई है, मुकदमा लिखा जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

फिलहाल बदमाशों को सीसीटीवी से ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com