अशाेक यादव, लखनऊ। कम्युनिष्ट पार्टी के छात्र संगठन और नौजवान सभा के बैनर तले राम जी भाई की अगुवाई में प्रदर्शन कर किसानों के समर्थन मे ज्ञापन सौंपा गया।
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर संगठनों ने मांग की है कि किसान विरोधी काले कानून वापस लिये जायें। किसानों की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी सरकार कानून बनाकर दे।
इसके अलावा मांग की गई कि नौजवानों के लिए सरकार के वायदे के मुताबिक दो करोड़ नौकरियों की भी व्यवस्था की जाए। अन्यथा कि स्थिति मे दस हजार रूपये मासिक बेरोजगारी भत्ता सरकार मुहैया कराये।
नई शिक्षा नीति मे बदलाव के साथ ही बिजली बिलों मे समझौते व श्रम कानून वापस लिये जाने की बात भी कही गई। इस दौरान भीम कुशवाहा, दिनेश सिंह यादव, दीपेन्द्र भारतीय, शनि बुन्देला, आकाश, शनीलाल, सुरेश, सहित मनजीत यादव उपस्थित रहे।