बांग्लादेश के जॉयपुरहाट सदर उपजिला में शनिवार को एक बस और ट्रेन की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय लेवल क्रॉसिंग खुली हुई थी और गेट मैन सो रहा था।
जॉयपुरहाट पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सलाम कबीर ने यूनीवार्ता से बातचीत में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने कहा कि परबतीपुर से राजशाही जाने वाली उत्तर एक्सप्रेस ट्रेन ने पंचबीबी जा रही बस को सुबह लगभग 06:45 बजे टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पांच घायलों को बचाने में कामयाब रहे और उन्हें जॉयपुरहाट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।