ब्रेकिंग:

बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज स्थगित

अशाेेेक यादव, लखनऊ। बांग्लादेश का अगस्त-सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज स्थगित कर दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

ढाका ट्ब्यिून ने बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी के हवाले से कहा, ” मौजूदा कोविड-19 महामारी को देखते हुए अगस्त 2020 में एक पूर्ण क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करना की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण होगी। हम खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और संबंधित हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, ” इस स्थति में, बीसीबी और एनजेडसी ने मिलकर सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हमें लगता है कि इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों तथा दोनों टीमों में गहरी निराश होगी। लेकिन मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी इस स्थिति को समझती है।”

बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जोकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। बांग्लादेश में कोविड-19 के अब तक 115,786 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 1,502 लोगों की मौत हो चुकी है। टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com