
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच से सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास हुआ। जहां जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी लोग अंबेडकर नगर के किछौछा दरगाह से वापस अपने घर लखीमपुर खीरी आ रहे थे। हादसा किस वाहन से टकराने के कारण हुआ है इसका पता नहीं चल सका है।