बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया। मायावती ने बहुजन समाज पार्टी में दो नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाये हैं। अपने भाई आनंद के पुत्र आकाश व रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है।
मायावती ने बहुजन समाज पार्टी में युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिया फैसला। संगठन व पदाधिकारीयो के चयन में दोनों की सक्रिय भूमिका होगी।
मायावती को यह बात भी सताने लगी है कि पिछले 3 से 4 महीनों में जितनी भारी तादाद में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है, उससे नुकसान हुआ है । ऐसे में मायावती एक बार फिर से संगठन को नई धार देना चाह रही हैं। मायावती अपने बेस वोट को ही फोकस रखकर तमाम संगठन फिर से तैयार करवा रही हैं। मायावती को लगता है कि अगर उनके पास संगठन रहेगा तो उनकी सफलता का दर बरकरार रहेगा।