राहुल यादव, लखनऊ/बलिया । आज द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज -316 ई डी तथा 316 ई आई के प्रश्न पत्र के प्रकटन की आशंका बनी । मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक, बृजेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है । इसके अतिरिक्त एस0टी0एफ0 को जाँच के आदेश दे दिये गये हैं । इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा , उसके विरूद्ध रा.सु.का. तक की कार्यवाही की जा सकती है ।
24 जनपदों बलिया, आगरा, अम्बेडकरनगर, एटा, वाराणसी, गोरखपुर, बागपत, मैनपुरी, बदायू, मथुरा, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, प्रतापगढ, गोण्डा, आजमगढ, उन्नाव, जालौन और महोबा में एक सीरीज के प्रश्न पत्र के वितरण के कारण इन जनपदों के समस्त परीक्षा केन्द्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
इन 24 जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में द्वितीय पाली के इण्टरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षायें यथावत् आयोजित की जायेंगी । यह परीक्षा जिन 24 जनपदों में निरस्त की गई है वह दिनांक 13-4-2022 को प्रथम पाली में समय प्रातः 08:00 बजे से पूर्वान्ह 11:15 बजे तक आयोजित की जायेगी ।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने बताया, साथ ही ध्यान रखा गया है कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े । सभी से अपील है कि कृपया संयम रखें । निरस्त की गयी परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जिज्ञासा हो तो विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन पर उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा । ई – मेल – upboardexam2022@gmail.com फेसबुक – Upboard Exam वाट्सअप – 8840850347 ट्विटर – @ upboardexam2022
हेल्पलाइन नम्बर – प्रयागराज- 18001805310 , 18001805312 लखनऊ- 18001806607, 18001806608 फैक्स नम्बर- 0522 2237607