लखनऊ। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म में गजराज राव भी अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा।
गजराज ने बताया कि फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई है। गजराज राव ने से कहा, बधाई हो के बाद मेरे करियर में अचानक बदलाव आया और मुझे काफी ज्यादा रोल ऑफर होने लगे।
मुझे कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के भी रोल आने लगे। वे प्रोड्यूसर भी फोन करने लगे, जिन्होंने कभी मुझसे संपर्क नहीं किया था।बधाई हो की सफलता के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। लोगों ने मेरे ऊपर अपना प्यार बरसाया और वे मुझे पहचानने लगे।
मैं इस तरह की एक अर्थपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करता हूं। मैं अपने जीवन के लेटर हाफ को बधाई हो के कारण शानदार तरीके से जी रहा हूं।