अशाेेेक यादव, लखनऊ। बदमाशों की गोली से घायल कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र दास की दो दिन तक चले इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी।
लखनऊ के डालीगंज थाना क्षेत्र स्थित कबीर मठ में बीते सोमवार को बदमाशों ने धीरेन्द्र दास को गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनकी मौत हो गयी।
इस मामले में लखनऊ पुलिस आरोपियों को पहले ही गिरफतार कर जेल भेज चुका है। बदमाशों ने धीरेन्द्र दास को दो गोलियां मारी थीं। बताया जा रहा है कि मठ की करोड़ों की संपत्ति को लेकर धीरेन्द्र दास के शिष्य ने ही उनकी हत्या की साजिश रची थी।