ब्रेकिंग:

बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, जून में भी नहीं मिलेगी उमस से राहत

लखनऊ। गुरुवार से मौसम के साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान के अनुसार एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, हालांकि इस दौरान तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी का अनुमान नहीं है।

लखनऊ में जून माह में 20 दिनों तक तेज धूप निकलेगी। 4 दिन बादलों का असर दिखेगा। वहीं, माह में केवल 6 दिन बारिश के आसार हैं। वह भी माह के आखिर में पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। राजधानी लखनऊ समेत, नोएडा, गाजियाबाद और पूर्वांचल में लोगों को तत्काल राहत मिलती नहीं दिख रही है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री  सेल्सियस के बीच ही रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस दौरान गर्मी का प्रकोप तो बढ़ेगा, लेकिन ‘लू’ चलने की संभावना कम है।

वहीं मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक एक सप्ताह तक बारिश के भी आसार नहीं हैं। बुधवार को यूपी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान झांसी में 44।5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रयागराज, आगरा और बांदा में 44।2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Loading...

Check Also

भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं, महंगाई – बेरोजगारी – भ्रष्टाचार चरम पर: डिम्पल यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने कहा है …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com