नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के करण देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं बढ़ रही हैं जिनके कारण लोगों के जीवन में लगातार संकट पैदा हो रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में एक तरफ पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और दूसरी तरफ जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं जबकि मोदी लोगों को गुमराह करते हुए कर रहे हैं कि उनके जीवन की बाधाएं दूर की गई हैं।
राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा- 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 157 प्रतिशत बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, गब्बर टैक्स की लूट और बेरोज़गारी की सुनामी आयी।असल में जनता प्रधानमंत्री से कह रही है- आपकी बनायी इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।