बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पठान’ के लिए 15 करोड़ की फीस ले सकती है। यशराज बैनर तले बनायी जाने वाली फिल्म ‘पठान’ के जरिये शाहरूख खान काफी लंबे समय के साथ कमबैक कर सकते हैं।
शाहरुख वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म जीरो में अंतिम बार नजर आये थे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अभिनय करते नजर आएंगे। चर्चा है कि पठान के लिए दीपिका पादुकोण ने बहुत बड़ी फीस चार्ज की है। वह इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये ले रही हैं।
फिल्म में दीपिका का रोल काफी खूबसूरती से गढ़ा गया है। चर्चा है कि इस मेगा बजट फिल्म में सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। सलमान फिल्म में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। फिल्म में सलमान का किरदार इतना महत्वपूर्ण होगा कि उसके बिना कहानी पूरी नहीं हो पाएगी। फिल्म की शूटिंग कई देशों में की जाएगी।