मुबंई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को दिया बड़ा सरप्राइज फिल्म ‘पठान’ की एक झलक देकर। शाहरुख खान के फैंस खान को बड़े पर्दे में देखने के लिए बेसब्री से कर रहे थे इंताजर जिसके बाद फिल्म का टीजर तो रिलीज हुआ, लेकिन शाहरुख खान का लुक इससे सामने नहीं आया। केवल आवाज सुनाई दी।
फिल्म का टीजर रिलीज होते ही शाहरुख खान के फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। कुछ को शाहरुख ने जवाब भी दिया और हमेशा की तरह सभी का दिल जीत लिया।
फैन्स ने शाहरुख से पर्सनल लाइफ, वर्क और आने वाले प्रोजेक्ट्स से जुड़े सवाल पूछे. एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि सर, कहां गायब हो डियर, फिल्मों में आते रहो, खबरों में नहीं। जिस पर शाहरुख ने लिखा, “ठीक है, अगली बार मैं पक्का ‘खबरदार’ बनकर आऊंगा” इसके साथ ही शाहरुख ने ‘पठान’ का हैशटैग भी लगाया। आपको बता दें अब तो एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी भी करने वाले हैं। फिल्म ‘पठान’ अगले साल 23 जनवरी 2023 में रिलीज होगी।