
रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण फिलीपींस में इस वर्ष अक्टूबर से मार्च 2021 तक किया जायेगा।
फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रॉक ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
दरअसल, यह खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि रूस ने तीसरे चरण के ट्रायल से पहले ही कोरोना वैक्सीन विकसित कर लेने की घोषणा कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।
हालांकि, वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल बाकी होने की वजह से पूरी दुनिया में इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।