दक्षिणी फिलीपींस के सुलु प्रांत में सोमवार को हुए दो बम धमाकों से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 से अधिक लोग घायल हो गए है। सैन्य और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले में करीब 40 लोग घायल हुए है।
जिसमें सैनिक, पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल है। बताया जा रहा हैं कि पहला विस्फोट दोपहर 12 बजे के आसपास सुलु प्रांत की राजधानी जोलो में एक भीड़भाड़ वाली व्यस्त सड़क पर स्थित किराने के स्टोर के सामने हुआ। हताहत लोगों में कई सैनिक बताए जा रहे हैं।
पहले विस्फोट के लगभग एक घंटे बाद दूसरा विस्फोट एक चर्च में हुआ। जो लगभग पहले विस्फोट वाले घटनास्थल से लगभग 70 मीटर दूर स्थित है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक महिला आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोट कर दिया। फलिीपींस के रेडक्रॉस के चीफ रिचर्ड गॉर्डन ने कहा कि मोटरसाइकिल के अंदर विस्फोटक रखा हुआ था और उसे सैनिकों के एक ट्रक के पास विस्फोट कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध आतंकवादियों ने पूर्व में हमले की चेतावनी दी थी। क्षेत्रीय सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल काॅर्लेटो विनलुआन ने बताया कि सुलू प्रांत के जोलो कस्बे में हुए पहले बम विस्फोट में कम से कम पांच सैनिक और चार नागरिक मारे गए है।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दूसरा धमाका कथित रूप से एक महिला आत्मघाती बम हमलावर ने किया था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हमले का शक खुद को आईएसआईएस का सहयोगी बताने वाले अबू सयाफ ग्रुप पर जताया गया है।
घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। वहीं बाजार में एक बम जिंदा मिला है। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है। जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है। राष्ट्रपति के प्रवाक्ता हेरी रोक्यू ने हमले की निंदा की हैं। वहीं हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन सेना ने अबू सयाफ कमांडर मुंडी सवदजान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया हैं।