अशाेक यादव, लखनऊ। सपा विधायक आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ मनी लॉड्रिंग के मामले में नया केस दर्ज किया है। मामले में आजम समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर ली गई है।
बता दें, 2016 में जल निगम भर्ती के घोटाले का मामला सामने आया था। इस मामले में आजम खान समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
सबसे पहले आजम खान को 26 फरवरी 2020 को रामपुर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से उनके खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज होते रहे, और जमानत लगातार टलती गई, आखिर में 27 महीने की जेल के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है।