
अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने फ्लैग ऑफ करके फ्रीडम रन का प्रारंभ किया। फ्रीडम रन रेलवे स्टेडियम से शुरू होकर चारबाग स्टेशन होते हुए फिर से रेलवे स्टेडियम पर पहुंच कर समाप्त हुई।
इस आयोजन का उद्देश्य रेलकर्मियों और उनके परिजनों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित सैर, दौड़ और व्यायाम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी है, इसलिए सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में सैर, दौड़, प्राणायाम सहित अन्य व्यायामों को शामिल करना चाहिए। साथ ही उन्होंने फिट इंडिया फ्रीडम रन जैसे दूसरे आयोजनों पर बल देते हुए कहा कि रेलकर्मियों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा अपर्णा त्रिपाठी, रेलवे अधिकारियों सहित मण्डल के कर्मचारी उपस्थित रहे।