ब्रेकिंग:

फिट इंडिया, क्लीन इंडिया का मूल मंत्र स्वच्छ भारत अभियान : खेल मंत्री

लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि स्वच्छ भारत अभियान चुस्त दुरूस्त और शक्तिशाली भारत का मूल मंत्र है। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में ठाकुर ने भारतीय खेल प्राधिकरण और नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा “ आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमे देश में खेल और फिटनेस की संस्कृति को विकसित करना चाहिये। सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।”

इससे पहले खेल मंत्री ने आज सुबह हजरतगंज में ‘फिट इंडिया,क्लीन इंडिया’ रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और बाद में नेहरू युवा केन्द्र और साई द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। युवा कल्याण मंत्री ने इस मौके पर स्टेडियम परिसर के बाहर झाड़ू लगा कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत कर लोगों को साज सफाई के प्रति काफी हद तक जागरूक करने में सफलता हासिल की है। आज सफाई को लेकर लोगों की सोच में बदलाव हुआ है जिसका असर गांव से शहरों तक देखा जा सकता है।

बीमारियों को दावत देने वाली खुले में शौच की परंपरा खात्मे की ओर है वहीं शहरों में भी लोगबाग खुले में कूड़ा फेंकने में संकोच करने लगे है। केन्द्रीय मंत्री आज शाम सरोजनीनगर स्थित साई के क्षेत्रीय केन्द्र में कुश्ती हाल का लोकार्पण करेंगे और वहां मौजूद खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com