अशाेक यादव, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन दिसम्बर के बजाये फरवरी 2021 में किया जाएगा।
फीफा परिषद के ब्यूरो ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2020 महिला युवा टूर्नामेंटों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
फीफा परिसंघों कोविड-19 कार्य समूह की हाल की बैठक में हुई चर्चा और मंजूरी के बाद परिषद ने फैसला किया है कि दिसम्बर में होने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप क़तर 2020 को अब एक से 11 फरवरी 2021 तक कराया जाएगा।
कोरोना के बीच सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कॉन्टिनेंटल क्लब चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन जनवरी 2021 के अंत तक हो जाएगा। इसके परिणामस्वरूप फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन क़तर में ही एक से 11 फरवरी 2021 तक होगा।