अशाेक यादव, लखनऊ। फतेहपुर में मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही डीएम संजीव सिंह, एसपी प्रशांत वर्मा, सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बुधवार शाम को युवती चाची के घर में शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने की खोजबीन की। रात करीब नौ बजे युवती का शव गांव के पास खेतों में मिला। युवती की हत्या दुपट्टे से गर्दन कसकर की गई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस और एसओजी टीम रात में ही घटना के खुलासे के लिए जुट गई। पुलिस ने शक के आधार पर युवती के प्रेमी आदित्य को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म और हत्या करने की बात कबूल कर ली।
आरोपी ने बताया कि खेत में जबरन संबंध बनाने के खफा युवती घर जाकर परिजनों से घटना के बारे में बताने की बात कह रही थी, जिसके बाद उसने दुपट्टे से गर्दन कसकर उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं गांव में किसी अप्रिय घटना के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।