सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर, शुक्रवार 15 नवम्बर, 2024 को भटनी –वाराणसी सिटी दोहरीकरण कार्यो की प्रगति, कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही सिगनल की दृश्यता को दुरूस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित दोहरीकरण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की ।
अपने निरीक्षण के क्रम में सुश्री सौम्या माथुर कृषक एक्सप्रेस से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए अपराह्न वाराणसी सिटी स्टेशन पहुँची । वाराणसी सिटी स्टेशन पर महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने वाराणसी सिटी स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। उन्होनें सिटी स्टेशन के विस्तार के साथ नवीनीकृत प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, प्लेटफार्मो के शेड, नये पे एण्ड यूज प्रसाधन का निर्माण तथा, यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालय का सौन्दर्यीकरण, बैठने की व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, वाटर ड्रेनेज, नवनिर्मित आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर भवन तथा अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया।
अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 59.87 करोड़ की लागत से वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जा रहा है । महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की प्रगति की समीक्षा की । अमृत भारत योजना के अंतर्गत उन्होंने वाराणसी सिटी स्टेशन के भवन के सुन्दरीकरण ,सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार सुन्दरीकरण,नये भवन में स्थापित आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों,ए टी वी एम,क्यू आर स्कैनर का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और यू टी एस काउंटर की कतार में पीछे खड़े यात्रियों को उनका टिकट ए टी वी एम मशीन से स्वयं बनाने हेतु प्रेरित कर अल्प समय में टिकट बनवाया।
इस अवसर पर एक औपचारिक वार्ता में महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने बताया की वाराणसी सिटी पूर्वोत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जिसे अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने कार्य 85% पूर्ण हो गया है । सिटी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु नये प्रतीक्षालय नये यात्री आरक्षण केंद्र भवन एवं पे एण्ड यूज प्रसाधन के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्रियों कि सुविधा हेतु पुराने पी आर एस केंद्र एवं पार्सल कार्यालय का लैण्ड स्केपिंग का कार्य भी पूर्णता पर है । महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने सिटी स्टेशन के विकास हेतु 12 मीटर के पैदल उपरिगामी पुल एवं शेष निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) रोशन लाल यादव,मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेस सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय,उप मुख्य इंजीनियर(गतिशक्ति) आई सी सुभाष,मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रमेश पाण्डेय मण्डल विद्युत इंजीनियर राम दयाल एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे ।