सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : मोतीलाल नेहरू इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी प्रयागराज में आज प्रो0 मेघनाथ साहा की 129वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया और साहा जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया
सेमिनार में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मेघनाद साहा जी महान वैज्ञानिक थे, कहा कि उन्होंने अपने साहा समीकरण के माध्यम से तारों में भौतिक एवं रासायनिक स्थिति की व्याख्या की।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा की बड़े संस्थानों को और देश के विद्यार्थियों को भारत की आवश्यकता के अनुरूप शोध करना चाहिए,जिसकी पहुंच गरीब आदमी तक हो सके उन्होंने कहा कि अनुसंधान कार्य के लिए सरकार हर सम्भव सहयोग कर रही है। कहा कि शोध का विषय वर्तमान परिस्थित के अनुरूप होना चाहिए ।
वक्ताओं ने प्रो मेघनाथ साहा के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने प्रेरक विचार व्यक्त किए।