कासगंज। जनपद में एक प्रेमिका और प्रेमी को भाग कर कोर्ट मैरिज करना महंगा पड़ा। दो माह साथ रहने के बाद दोनों में विवाद हो गया। युवती के गांव में आये प्रेमी को परिजनों ने जमकर मारपीट की। बाद में उसे कोतवाली के हवाले कर दिया।युवती के परिजनों ने युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कासगंज कोतवाली में पहंुची ये भीड़ ये इलाके के गांव भिटौना की है।बताया जा रहा है कि गांव के ही अरूण कुमार ने अपने गांव की एक युवती को एक वर्ष पूर्व भगाकर ले गया।बाद में कोर्ट मैरिज कर चार माह तक अपने साथ रखी बाद में युवती अपने मां बाप के पास चली आई।अरूण कुमार बीती सोमवार को गांव में आया हुआ था, तभी युवती के परिजनों ने उसे पकड़ कर पहले पिटाई की और बीच बचाव के आये युवक के चाचा धर्मवीर की पिटाई की। बाद में युवती के परिजनों ने अरूण कुमार को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जहां दोनो पक्षो में समझौते की बात कोतवाली में चलती रही।
प्रेम विवाह कर घर लौटे युवक की प्रेमी के परिजनों ने की पिटाई
Loading...