नई दिल्ली। खुदरा संपत्ति प्रबंधन कंपनी प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेस ने अपने 539 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 595-630 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बताया कि उसका आईपीओ 10 मई को खुलेगा और शेयर बिक्री तीन दिन तक चलेगी।
एंकर निवेशकों के लिए बोली नौ मई को खुलेगी। आरंभिक शेयर बिक्री 85,49,340 इक्विटी शेयरों की होगी जिसमें मौजूदा निवेशक और एक पूर्णकालिक निदेशक द्वारा 82,81,340 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ के जरिए कंपनी को करीब 538.61 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।