राहुल यादव, लखनऊ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उ0प्र0 प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन में चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर रेल यात्रियों की निःशुल्क सेवा कर रहे कुली मुजीबुल्लाह को पत्र लिखकर मानवता की इस सेवा के लिए प्रसंशा की। कांग्रेस प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया, गांधी ने पत्र में लिखा है कि इस महामारी के खत्म होने के बाद जब भी इस दौर को याद किया जाएगा, आपके योगदान को देश कृतज्ञता से याद करेगा। हम ऐसे ही व्यक्तिगत और सामूहिक योगदानों से कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। प्रियंका गांधी के इस पत्र को लेकर प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शहनवाज आलम, वेद प्रकाश त्रिपाठी, जयकरन वर्मा चारबाग गये और कुली मुजीबुल्लाह को सौंपा।
प्रियंका गांधी वाद्रा ने कुली की मानवता की निःशुल्क सेवा की प्रशंसा की
Loading...