अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रसपा की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला-महानगर अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों और फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों एवं प्रवक्ताओं की एक दिवसीय संयुक्त बैठक लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय पर गहन मंथन-चिंतन व रणनीतिक संभावनाओं पर विचार विमर्श करने के साथ ही अपने राजनीतिक सिद्धांत पर अडिग रहने के आह्वान के साथ संपन्न हो गई। प्रसपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शिवपाल यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई।
इस अवसर पर शिवपाल यादव ने कहा कि प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी (लोहिया) अपने पूर्व के अनुभवों से सबक लेते हुए आसन्न स्थानीय निकाय का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रसपा प्रगतिशील समाजवाद व समावेशी राष्ट्रवाद के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ेगी। राम के नाम पर विभाजन व नफरत की राजनीति की इजाजत किसी को नहीं है। शिवपाल यादव ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, बिजली व पेय जल की सुविधा को सुलभ व सस्ता किया जाना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि अनिवार्यतः गरीबों को तीनों निःशुल्क उपलब्ध कराकर लोककल्याणकारी राज्य का उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए ।
इस दौरान प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा द्वारा सामाजिक आर्थिक प्रस्ताव का वाचन किया गया और विस्तृत बहस के बाद इसे प्रदेश कार्यकारिणी और अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वीकार कर लिया गया ।
सामाजिक आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा नौकरशाही को जवाबदेय, पारदर्शी व जनोन्मुखी बनाने के लिए संथानम् समिति की सिफारिशों को लागू करने की मांग की।
सामाजिक आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि प्रसपा जातीय व आर्थिक जनगणना की सिफारिश करती है जिससे जो आर्थिक नीतियां बनें, वे पारदर्शी व प्रभावशाली हों । आदित्य यादव ने कहा कि इस देश की संस्कृति में एकता के सूत्र बड़े गहरे हैं। डॉ राममनोहर लोहिया ने शायरे आजम शम्सी मिनाई और कैप्टन अब्बास अली के साथ मिलकर रामायण मेला की अवधारणा तैयार की थी।
बहस के दौरान मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र ने कहा कि भारतीय राष्ट्रवाद सदैव से समावेशी व उदार रहा है ।
करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक का संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना ने किया ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव, राष्ट्रीय महासचिव अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी, पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामनरेश यादव, मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव राम सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रक्षपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष फरहत हसन खां, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संगीता यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष गयासुल हक , यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आलिम खान, अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौहान, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष किशन दुबे, शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि यादव, सत्यजीत अतवारा, अनीता मिश्रा और विभिन्न जिलाध्यक्षों ने अपने विचार रखे।