ब्रेकिंग:

प्रशासनिक उदासीनता के चलते चालू नहीं हो सकीं गौशालाएं

 

ताखा। गाय की दुर्दशा अब देखी नही जाती ब्लॉक ताखा क्षेत्र में कई गौशालाएं बनी मगर आज तक प्रशासनिक उदासीनता के चलते चालू नही की जा सकी। आये दिन गौवंश सड़क पर टकराकर खुद भी मरता है तथा बाइक सवार कर सवार भी टकराकर घायल हो जाते है। गोवंश क्षेत्र में किसानों को भी नुकसान करके परेशान कर रहा है। ब्लॉक ताखा में अभी तक दो गौशालाएं ही संचालित हो पायीं है समथर तथा मामन हिम्मतपुर दोनो में भी पर्याप्त व्यवस्थाएं नही है। मामन हिम्मतपुर में तो चारा भी पर्याप्त नही मिल पा रहा है। ऊसराहार के पास बिधूना रोड।पर सड़क के किनारे एक आवारा गौवंश मरा पड़ा है आवारा कुत्ते नोंच खा रहे है। जिम्मेवार लोग अनदेखी किये हुए है। आखिर कब तक व्यवस्था ढीली रहेगी कब तक किसान परेशान रहेगा। इस समस्या के कारण चुनाव पर भी असर पड़ सकता है। अभी भी समय है समय रहते इस ओर गम्भीरता पूर्वक आवश्यक कदम उठाना चाहिए।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com