नई दिल्ली। पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब एक्शन में आ गई है। वहीं बेहद मुश्किल वक़्त से गुजर रही कांग्रेस में अचानक बढ़ी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भूमिका ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। और अब ये साफ है कि बेहद मुश्किल वक़्त से गुज़र रही कांग्रेस ने एक तरह से प्रशांत किशोर में बीजेपी का काट ढूंढ लिया है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक में सभी को ये बता दिया कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे और 2024 चुनाव की रणनीति बनाएंगे। बता दें पिछले 4 दिनों से हर रोज़ प्रशांत किशोर सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर सोनिया गांधी समेत पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि केवल पहली बैठक के बाद खुद राहुल गांधी विदेश चले गए थे उसके बावजूद चाहे भविष्य की रणनीति तय करने को लेकर तमाम नेताओं के साथ हुई बैठक हो या फिर हिमाचल चुनाव को लेकर हुई बैठक या फिर आज सोनिया गांधी के घर हुई कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में मध्यप्रदेश को लेकर बैठक, प्रशांत किशोर एक के बाद एक कांग्रेस की रणनीति बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।