अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां श्रमिक मजदूरों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक श्रमिक मजदूर घायल हो गए हैं।
सभी घायलों को नजदीक के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मजदूरों को ले जा रही बस जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी। सवारनवाब गंज के सहावपुर के पास बस हाइवे से नीचे गिर गई। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आने का कारण बताया जा रहा है।
इससे पहले शुक्रवार को यूपी के बुलंदशहर में एक हादसा हुआ था, जिसमे दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन, बिजली के पोल से टकराने के बाद पलट गई और दो मजदूरों की मौत हो गई। कई जगह मजदूर फंसे रहे, जिसके बाद वो पैदल ही घर की ओर रवाना होने लगे। कुछ जगह मजदूर पैदल जाते नजर आए तो कई जगह साइकिल से ही घर के लिए रवाना हो गए।