अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ। प्रमोद तिवारी, सांसद, राज्य सभा एवं सदस्य, केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी तथा आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल, उ. प्र. ने प्रसिद्ध एवं ख्याति प्राप्त हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख एवं सेवदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
नेता, द्वय ने कहा कि स्व. राजू श्रीवास्तव जी एक सरल स्वभाव के, मुदृृभाषी तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे, जिन्होंने न केवल हास्य कलाकार के रूप में अपनी पहचान देष- विदेष में बनायी बल्कि उन्होंने कई प्रसिद्ध हिन्दी फिल्मों में भी मुख्य रूप से भूमिका निभाई तथा अपनी अलग पहचान बनायी । एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले स्व. राजू श्रीवास्तव जी ने जहां भी जिस मंच पर कार्य किया उन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । आज उनके चले जाने से हास्य कलाकारों की दुनिया का एक चमकता हुआ सितारा सदा सर्वदा के लिये अस्त हो गया है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी ।
हम ईष्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्व. राजू श्रीवास्तव जी की आत्मा को चिरषांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों, शुभचिनतकों तथा उनके चाहने वालों को इस दारुण दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।