बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास का अपना एक अलग ही फैनबेस है। जहां एक तरफ साउथ में प्रभास की फिल्मों का जलवा रहता ही है वहीं दूसरी तरफ बाहुबली फिल्म के बाद से बॉलीवुड में भी प्रभास ने अपनी छाप छोड़ दी है। बाहुबली और साहो फिल्म के बाद हिन्दी पट्टी के दर्शक भी उनके फैन्स में शामिल हो गए हैं।
ऐसे में अब इन फैन्स को प्रभास की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। तो अगर आप भी प्रभास के फैन हैं तो ये खबर पढ़कर आप झूम उठेंगे। क्योंकि प्रभास बॉलीवुड में अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के साथ एक बार फिर से दस्तक देने की तैयारी कर रहे हैं।
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने से पहले ही उनके फैन्स के बीच काफी चर्चाओं में हैं। यह फिल्म निर्देशक ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले ओम राउत अजय देवगन के साथ तान्हा जी द अनसंग वॉरियर फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। ऐसे में अब ओम राउत और प्रभास की यह जोड़ी पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है इसका फिल्मों के शौकीनों को बेसब्री से इंतजार है।
आदिपुरुष फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ज्यादा सस्पेंस ना रखते हुए निर्देशक ओम राउत ने इसका खुलासा कर दिया है। ओम राउत ने ट्वीट कर उनकी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट की जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
बॉलीवुड में चल रही चर्चाओं की मानें तो यह फिल्म बेहद महंगे बजट की फिल्म होने वाली है। इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये तक हो सकता है। बजट को देखते हुए फिल्म की भव्यता का अंदाजा अपनेआप ही लगाया जा सकता है।
आदिपुरुष एक एक्शन बेस्ड मूवी बताई जा रही है। जिसमें प्रभास के अलावा, कई और जाने-माने चेहरे दिखाई देंगे। फिल्म में सीता के रोल को लेकर अभी तक किसी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है। हालांकि कई बड़ी अभिनेत्रियों के नामों की आशंकाएं व्यक्त की जा रहीं हैं।
वहीं इस बात की चर्चायें भी जोरों पर हैं कि आदिपुरुष फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान लंकेश की भूमिका निभा सकते हैं। इस फिल्म में लंकेश बनकर सैफ अली खान प्रभास को टक्कर देते नजर आएंगे।