ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को देंगे सौगात, 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिकमोदी दोपहर करीब 14.00 बजे वाराणसी के एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें करीब एक लाख छात्रों के लिए मिड-डे मील बनाने की क्षमता है।

यहां से वह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष जायेंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब चार बजे डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह यहां 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें से वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत कई परियाजनाएं शामिल हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com