ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री मोदी के जुमलों से देश हो चुका बर्बाद- आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुमलों से देश बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नोटबंदी, जीएसटी, काले कृषि कानून लाकर देश को बर्बाद करने वाली सरकार अब अग्निपथ योजना लाकर भ्रष्टपथ पर निकल चुकी है।

आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में नोटबंदी लागू करके देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाली, जीएसटी कानून लागू करके व्यापारियों को बर्बाद करने वाली, किसानों के लिए काले कानून लागू करके किसानों को बर्बाद करने वाली, महंगाई को आसमान पर पहुंचा कर माताओं-बहनों के चूल्हे को बर्बाद करने वाली मोदी सरकार, अब इस देश के अंदर अग्निपथ योजना लाकर भ्रष्टपथ पर निकल चुकी है। सेना को श्री मोदी अपनी प्राइवेट एजेंसी बनाना चाहते हैं।

भारतीय सेना भारत का गौरव है और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए है। भारत की सेना में भर्ती होने वाला देश का नौजवान अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जो अग्निपथ योजना लाई है, यह निश्चित तौर पर देश की निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई है। नौजवान सेना में भर्ती होने के लिए चार साल तक तैयारी करेगा।

चार साल तैयारी करने के बाद बड़ी मुश्किल से उसकी भर्ती होगी। इसमें से दो साल ट्रेनिंग और छुट्टियों में चले जाएंगे। सिर्फ दो साल वह नौकरी करेगा। चार साल की नौकरी के बाद जब उसको निकाल कर सड़क पर बाहर खड़ा कर देंगे तो उसके सामने आत्महत्या करने, भीख मांगने, अपराध करने या निजी कंपनी में सुरक्षा कर्मी की नौकरी करने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।

आप के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की खदानें, कोयला, एलआईसी, बैंक, सड़क, बिजली, पानी, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, पोर्ट सहित सब कुछ चंद पूंजीपतियों को बेच दिया। उसकी रक्षा करने के लिए सुरक्षाकर्मी चाहिए तो क्या देश की सेना को नरेंद्र मोदी सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर बना रहे हैं।

वहां से ट्रेनिंग करके जो नौजवान निकलेगा वह निजी कंपनियों में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा। इन प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह योजना लेकर आए हैं। श्री मोदी अपने मित्रों से कह रहे हैं कि अब आपको ट्रेनिंग में खर्च करने की जरूरत नहीं है। ट्रेनिंग में हम खर्च करेंगे सेना में। चार सालों उनको ट्रेनिंग देंगे और सड़क पर ला देंगे।

उसके बाद आपके यहां जाकर बंदूक उठा कर खड़े हो जाएंगे। आपकी जमीनी और संपत्तियों की रक्षा करेंगे, क्योंकि मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने रेलवे, पोर्ट, एलआईसी, बैंक, सड़क, बिजली, पानी, टोल सहित पूरा हिंदुस्तान भेज दिया है। अब उसकी रक्षा करने के लिए यही नौजवान निकल कर आएंगे, जो 7 से 8 हजार में नौकरी करेंगे। हिंदुस्तान में क्या आप चंद पूंजीपतियों के लिए प्राइवेट आर्मी बना रहे हैं।

अंग्रेजों की प्राइवेट आर्मी खड़ा करने का काम कर रहे हैं। यह देश की सेना और नौजवानों का अपमान है। श्री सिंह ने कहा कि कभी कहते हैं कि दो करोड लोगों को नौकरी देंगे। कभी कहते हैं पकौड़ा और गोबर बेचकर पैसा कमाओ।किसानों के खिलाफ काला कानून लेकर आए थे, उसका आम आदमी पार्टी ने संसद के भीतर विरोध किया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार कहा था कि आप यह काले कानून वापस ले लीजिए। आपने एक साल लगा दिया इस देश का किसान सड़कों पर बैठा रहा। 750 किसान शहीद हो गए। आज पूरे देश का नौजवान आक्रोशित है। सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार और नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि इस देश को जलने से बचा लीजिए।

इस देश को नौजवानों की आक्रोश से बचा लीजिए। उनके गुस्से से बचा लीजिए। ऐसा ना हो कि लंबा समय बीतने के बाद आपको पछता कर फिर यह कानून वापस लेना पड़े। अभी भी वक्त है कि हमारे देश के गौरव को गिराने और नौजवानों को अपमानित करने वाले यह कानून वापस ले लीजिए। उन्होंने कहा कि फालतू के सब्जबाग मत दिखाइए।

आपके जुमलों से यह देश बर्बाद हो चुका है और बार बार धोखा खा चुका है। देश के लोगों के सामने बहुत जुमला बोला है। हर चीज में आप झूठ बोलते हैं। आप ने कहा कि नोटबंदी से देश की तकदीर बदल जाएगी और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। जीएसटी से देश को दूसरी आजादी दे रहे हैं, यह भी झूठ निकला।

कोरोना महामारी के समय थाली-ताली बजवा कर जनता को मूर्ख बनाया। इसके अलावा नौजवानों को दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया। इसके बाद कहने लगे कि पकौड़ा बेच लो और कटोरा लेकर घूमो। श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की अपील है कि इस देश को जलने से बचाइए।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com