अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि उनकी गलत नीतियों के कारण देश में 14 करोड़ युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।
राहुल गांधी ने रविवार को यहां जारी एक वीडियो संदेश में कहा, “जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, उन्होंने देश के युवाओं से वायदा किया था कि वे दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार दिलवाएंगे।
बहुत बड़ा सपना दिया, सच्चाई निकली, 14 करोड़ लोगों को उनकी नीतियों ने बेरोजगार बना दिया है।” उन्होंने कहा कि यह सब नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों नोटबंदी, गलत जीएसटी और फिर लॉकडाउन में उनकी नीति के कारण हुआ।
उनके इन तीन कदमों ने देश के ढांचे को खत्म कर दिया है, नष्ट कर दिया है और अब सच्चाई ये है कि हिंदुस्तान अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है इसीलिए युवक कांग्रेस जमीन पर उतर रही है और इस मुद्दे को वह हर कस्बे में, सड़कों पर उठाए और पूरे दम से उठाती रहे।
कांग्रेस नेता ने कहा, “‘रोजगार दो प्रोग्राम’ से आप सब जुड़िए और यूथ कांग्रेस के साथ मिलकर देश के युवाओं को रोजगार दिलवाइए। मैं यूथ कांग्रेस को बधाई देना चाहता हूं, आपका स्थापना दिवस है, लगे रहिए, हिंदुस्तान के युवाओं के लिए लड़िए।”