अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 16 अगस्त को पारसी समुदाय को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारसी समुदाय को ‘नवरोज मुबारक! कह कर सभी को बधाई दी, और देश में समुदाय के ‘उत्कृष्ट’ योगदान की सराहना किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘नवरोज मुबारक! पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं। भारत पारसी समुदाय के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करता है जिसने कई क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी। कामना करते हैं कि आने वाला वर्ष हर किसी के जीवन में शांति और समृद्धि लेकर आए।’
भारत में पारसी एक छोटा अल्पसंख्यक समुदाय है लेकिन इस समुदाय से देश को विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रख्यात शख्सियत मिली हैं।