नई दिल्ली।
ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चादर भेंट की है। उन्होंने अजमेर की ख्वाजा मोइनद्दीन चिश्ती की दरगाह पर छठीं बार यह चादर भेजी है। जिसकी जानकारी पीएमओ के ट्वीटर अकाउंट पर दी गई कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर सौंपी है।
PM @narendramodi handed over a 'Chadar' that would be offered at the Ajmer Sharif Dargah. pic.twitter.com/ZE3MSaWfyD
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2020
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, हर साल की तरह इस बार भी पीएम ने अजमेर शरीफ दरगाह में चादर भेजी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उर्स के मौके पर यह चादर भेजी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दगहार पर छठी बार चादर चढ़ाने के लिए भेजी है।
पीएम मोदी ने ख्वाजा साहब की दरगाह के सज्जादानशीन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती सहित कई प्रमुख लोगों के साथ मुलाकात की। मुल्क की तरक्की के लिए सभी ने पीएम मोदी के साथ दुआ मांगी। नकवी ने कहा कि 25 फरवरी को मैं अजमेर जाकर चादर चढ़ाउंगा।
ख्वाजा साहब की दरगाह के सज्जादानशीन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि बड़े ही खुशनुमा माहौल में प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई। पीएम ने यह परंपरा शुरू की और हमें बुलाया. उन्होंने कहा, औलिया का यही रहा है कि हिंदुस्तान में गंगा-जमुना तहजीब रहे. उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क तरक्की करेगा।