अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़े रहे कोरोना केसों के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। प्रदेश में अब तक 3600 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
वहीं, वर्तमान में 2668 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अबतक कुल 6497 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 11 गई से ही एक्टिव केस कम है और ठीक होने का क्रम जारी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 2668 एक्टिव केस हैं वहीं, उपचार के बाद 3660 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि अब तक 169 लोगों की मौत भी हुई है।
सोमवार को 229 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या अब 6497 पहुंच चकी है। प्रमुख सचिव ने बताया कि रविवार को 7314 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।
इससे 5-5 सैंपलों के पूल और 10-10 सैंपलों के 936 पूल टेस्ट किए गए, जिनमें से 161 पूल पॉजिटिव मिले हैं। अबतक आइसोलेशन में 2711 लोगों को और क्वारंटाइन में रखा गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया की प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 91,347 टीम लगी रहीं। इस टीमों ने 11,920 इलाकों में 72 लाख से ज्यादा घरों का सर्वेक्षण किया।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 8 कोरोना मरीजों की मौतें हुईं है। इनमें सबसे ज्यादा मेरठ में दौ मौतें हुई हैं। बस्ती, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बरेली और इटावा में एक-एक मौत हुई। इस तरह अब तक 169 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं।