अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने कि दिशा में योगी सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार की तरफ से खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ज़िलों का दौरा कर वहां के अस्पतालों की दशा पर नज़र रखे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने ऐ और अभियान की शुरुआत की।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि योगी सरकार स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का, अभियान शुरू कर रही है। जिसके तहत वह खुद मरीजों के परिवारों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में हर रोज करीब 3 लाख मरीज ओपीडी में आते हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार आज से स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का, अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान के ज़रिये सरकार की तरफ से चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की ज़मीनी हकीकत परखी जायेगी और उन्हें और बेहतर बनाने का काब भी किया जाएगा।
राजधानी के लोक भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वो हर रोज 10 जिलों के कुछ मरीजों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है।