राहुल यादव, लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन एवं उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने ईद उल फितर के पावन त्योहार पर प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। विराज सागर दास ने अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती की पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं । विराज सागर दास ने शुभकामना संदेश में कहा है कि मुकद्दस रमजान माह में उनके द्वारा की गयी इबादतों का शुकराना ईश्वर स्वीकार करे। सागर ने कहा कि अपना देश गंगा जमुनी तहजीब का परिचायक है। देश एवं प्रदेश में भाईचारे के तौर पर एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार मनाएं।
प्रदेशवासियों को ईद उल फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के पावन पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएं: विराज सागर दास
Loading...