अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजनीति के जेंटलमैन की पहचान रखने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से भारत ही नहीं दुनिया भर में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
प्रणबदा के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मजबूत दावेदारी पेश कर रहे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी शोक संवेदनाएं भेजी हैं।
प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया है। 2 सितंबर को बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
श्री मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, प्रणब मुखर्जी के साथ मेरा दशकों तक नाता रहा।
बांग्लादेश की आजादी में प्रणब मुखर्जी के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन के तत्काल बाद भारत सरकार ने देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।